जब तक ट्रंप कोरोना से मुक्त नहीं होते तब तक नहीं होनी चाहिए प्रेसिडेंशियल डिबेट- जो बिडेन

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने मंगलवार को कहा कि यदि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगर अगले सप्ताह तक कोविड-19 से उबर नहीं पाते हैं, तो राष्ट्रपति पद की दूसरी आधिकारिक बहस (प्रेसिडेंशियल डिबेट) नहीं होनी चाहिए.

पूर्व उप राष्ट्रपति बिडेन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर वह कोविड-19 से उबर नहीं पाते, तो हमें बहस नहीं करनी चाहिए.’’ बाइडेन और ट्रंप के बीच पहली आधिकारिक बहस 29 सितम्बर को हुई थी. दूसरी आधिकारिक बहस 15 अक्टूबर को मियामी और तीसरी व अंतिम बहस 22 अक्टूबर को टेनेसी के नैशविले में होनी है.

बिडेन ने कहा कि उन्हें दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘कई लोग संक्रमित हो गए हैं. यह एक गंभीर समस्या है, इसलिए मैं क्लीवलैंड क्लिनिक के दिशा-निर्देशों का पालन करूंगा और जो डॉक्टर कहेंगे, वही करूंगा.’’बिडेन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि राष्ट्रपति की सेहत अभी कैसी है. मैं उनके साथ बहस को तैयार हूं और उम्मीद करता हूं कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए.’’

Related Articles

Back to top button