चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को दी क्लीन चिट, कांग्रेस पहुंची सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर तीन और मामलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है। कांग्रेस ने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन कहने पर, गुजरात में वोटिंग के दिन अहमदाबाद में रोड शो करने पर और कर्नाटक में बालाकोट एयर स्ट्राइक के नाम पर वोट मांगने को लेकर नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दी थी।

एक के बाद एक मोदी और शाह को चुनाव आयोग की क्लीन चिट के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी है। आज सुप्रीम कोर्ट इन मामलों पर सुनवाई कर सकता है। कांग्रेस सांसद सुष्‍मिता देव ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में मोदी की इस टिप्पणी के खिलाफ अपील दायर की है।

इसके साथ ही देव का आरोप है कि चुनाव आयोग ने अन्य मामलों में प्रधानमंत्री को पक्षपाती तौर पर क्लीन चिट दी है। देव की अपील पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। वहीं ईवीएम का वीवीपैट की पर्चियों से 50 परसेंट मिलान को लेकर भी विपक्षी दल आज चुनाव आयोग का दरवाज़ा खटखटाने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button