चीन में Lockdown के बीच 1 दिन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए

भारत के पड़ोसी देश चीन में कोरोना एक बार फिर से खतरनाक तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को चीन में कोरोना संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए, जो कि महामारी की शुरुआत के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले हैं। गौरतलब है कि चीन ने कोरोना को हराने के लिए जीरो कोविड पॉलिसी (Chine Zero Covid Policy) लागू की हुई है लेकिन इस समय ये भी फेल नजर आ रही है।

डराने वाली बात ये है कि चीन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई शहरों में लॉकडाउन लगा रखा है लेकिन इसके बावजूद केस बढ़ते जा रहे हैं। चीन दुनिया के सर्वाधिक टीकाकरण वाले देशों की सूची में भी शामिल है। चीन में 85 प्रतिशत से ज्यादा आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में कहा, “चीन ने बुधवार को 20,472 संक्रमण दर्ज किए, वहीं इस दौरान कोई नई मौत नहीं हुई।” इनमें से अधिकांश मामले बिना लक्षण वाले मरीजों के हैं। मगर शंघाई में सबसे ज्यादा मामले उजागर हो रहे हैं। 25 मिलियन की आबादी वाले इस शहर ने पिछले सप्ताह कई चरणों में लॉकडाउन लगाया, जिससे घबराहट और बड़े पैमाने पर परीक्षण के दृश्य सामने आए।

Related Articles

Back to top button