चीन में कोरोना की नई लहर, 90 लाख की आबादी वाले शहर में लगाया लॉकडाउन

कोरोना ने एक बार फिर से चीन में दस्तक दे दी है। कोरोना के मामलों में आई तेजी को देखते हुए जिनपिंग सरकार ने पूर्वोत्तर के शहर चांगचुन में लॉकडाउन लगा दिया है। इस शहर की आबादी 90 लाख के करीब बताई जा रही है। लोगों को घर पर ही रहने के लिए कहा गया है। जारी किए गए आदेशों के अनुसार, निवासी निर्दिष्ट कारणों से अपने घर नहीं छोड़ सकते हैं और उन्हें सामूहिक परीक्षण के तीन दौर से गुजरना पड़ता है। इसके अलावा, शहर के अधिकारियों ने सभी गैर-जरूरी व्यवसायों को बंद कर दिया है और परिवहन संपर्क को भी निलंबित कर दिया गया है।यह कदम ऐसे दिन आया है जब राष्ट्रीय अधिकारियों ने दर्जनों शहरों में 1,000 से अधिक ताजा कोविड​​​​-19 मामलों की सूचना दी, जो लगभग 2 वर्षों में सबसे अधिक एक दिन की स्पाइक है। इनमें से 98 मामले चांगचुन के आसपास के जिलिन प्रांत में पाए गए। हालांकि चांगचुन ने शुक्रवार को सिर्फ दो मामले दर्ज किए। बता दें कि चीन में शुक्रवार को देशभर में स्थानीय संचरण के 397 और मामले सामने आये, जिनमें से 98 मामले जिलिन प्रांत में आये हैं। चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जीरो कोविड नीति को जल्द से जल्द हासिल करने के लिए चीन के पूर्वोत्तर प्रांत जिलिन की राजधानी चांगचुन में न्यूक्लिक एसिड परीक्षण किए जाएंगे। इसके साथ ही न्यूक्लिक एसिड के तीन और राउंड टेस्ट किए जाएंगे ताकि सभी छिपे हुए मामलों की खोज की जाए। 8 मार्च से चांगचुन में अब तक 48 कोविड के नए केस देखे गए हैं। x

Related Articles

Back to top button