ग्रैमी अवॉर्ड विनर नाओमी जुड का 76 साल की उम्र में निधन

पांच बार के ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर नाओमी जुड (Naomi Judd Passed Away) का शनिवार को निधन हो गया. वह 76 साल की थी. वही दिमागी बीमारी जूझ रही थीं. नाओमी की बेटी एशेले जुड ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि करते हुए एक ट्वीट किया. इस में उन्होंने लिखा, “आज हम बहनों के लिए ट्रेजेडी भरा दिन है. आज हमने अपनी खूबसूरत मां को खो दिया है. वह दिमागी तौर पर बीमार थीं. हम टूट गए हैं. हमें गहरा सदमा पहुंचा है. हम सब उनसे प्यार करते थे. वह अपनी पब्लिक(फैंस) से प्यार करती थी. हम सदमे में हैं.”

नाओमी जुड (Naomi Judd Husband) के पति और सिंगर लैरी स्ट्रिकलैंड ने बताया कि नाओमी निधन टेनेसी के नैशविले में हुआ. उन्होंने नाओमी के निधन से जुड़ी अन्य जानकारियां नहीं दी और इसके साथ ही उन्होंने लोगों से फैमिली के दुखी होने की वजह से प्राइवेसी बनाए रखने की मांग की. रिपोर्ट के मुताबिक, नाओमी को 01 मई को बेटी एशले के साथ कंट्री म्यूजिक हॉल ऑफ फेम शामिल होना था.

नाओमी (Naomi Judd Song) और उनकी बेटी विनोना जुडस ने 1983 में द जुड्स, द कंट्री म्यूजिक जोड़ी बनाई थी. अपने आखिरी दौरे के बाद, नाओमी को डिप्रेशन, पैनिक अटैक, इंजाइटी और ट्रेमर्स आते थे. नाओमी ने अपनी बेटी, विनोना के साथ, टॉप -10 हिट सॉन्ग बनाए और म्यूजिक अवॉर्ड प्रोग्राम में लगातार 8 साल जीतती रहीं.

उनका पहला सॉन्ग, हैड अ ड्रीम (दिल के लिए) 1983 में रिलीज हुआ, और यह बिलबोर्ड पर 17वें नंबर पर पहुंच गया था. एक सॉन्ग राइटर के तौर पर नाओमी ने ‘लव कैन बिल्ड ए ब्रिज’ के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता था. इसे जुड्स ने गाया था और इसे कंट्री सॉन्ग ऑफ द ईयर बताया गया था.

नाओमी जुड की मौत की खबर सामने आने क बाद, कई सेलेब्स ने दिग्गज सिंगर के निधन पर शोक व्यक्त किया. सिंगर मारन मॉरिस ने ट्वीट किया, “रेस्ट इन पीस, नाओमी जुड. कुछ ही हफ्ते पहले ‘लव कैन बिल्ड ए ब्रिज’ देखा था.

Related Articles

Back to top button