गायों को कटने भी नहीं देंगे, फसलों को नुकसान भी नहीं पहुंचाने देंगे: सीएम योगी

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने तय किया है कि गायों को कटने भी नहीं देंगे और उनसे किसानों की फसलों को नुकसान भी नहीं होने देंगे। सीएम योगी ने यहां 1135 करोड़ रुपये की 352 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा, ‘‘प्रदेश में हमारी सरकार बनते ही हमने अलीगढ़ के अवैध बूचड़खानों को बंद कराया। पहले सरकारें उनके साथ होती थीं, लोगों को कानून का भय नहीं था।’’

पहले की सरकारों में होते थे दंगे – सीएम योगी

‘हमारी सरकार में अलीगढ़ फिर से चमकेगा’

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की उदासीनता के कारण अलीगढ़ के ताला और हार्डवेयर उद्योग बंद होने लगे थे। उन्होंने कहा, ‘‘पिछली सरकारों की लापरवाही और उदासीनता के कारण अलीगढ़ के ताला और हार्डवेयर उद्योग बंद होने लगे थे लेकिन हमारी सरकार में फिर से अलीगढ़ प्रदेश में चमकेगा।’’

‘निवेश बढ़ाने के लिए किया ‘इंवेस्टर्स समिट’ का आयोजन’

उन्होंने कहा कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। हमने अलीगढ़ के ताला-हार्डवेयर उद्योगों को इससे जोड़ा है ताकि यहां के लोगों को नई पहचान मिल सके। यहां के लोगों को रोजगार मिल सके।

सीएम योगी ने कहा कि अलीगढ़ को पहचान दिलाने के लिए पूर्व की सरकारों ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘इंवेस्टर्स समिट’ का आयोजन किया, ताकि प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिल सके तथा प्रदेश के नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिल सके।

‘डिफेंस कॉरिडोर’ का एक केंद्र अलीगढ़ भी होगा – सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘डिफेंस कॉरिडोर’ के प्रदेश में जो छह केंद्र बनेंगे उसमें एक केंद्र अलीगढ़ भी होगा। यहां भी रक्षा उत्पादन से जुड़े हुए उद्योग लगेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘सोनभद्र में कांग्रेस ने ग़रीबों और आदिवासियों की परंपरागत ज़मीन को फ़र्ज़ी सोसाइटी बनाकर लूटा। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के तर्ज पर अब उनको उनके हक दिला रही है।’’

‘राजा महेंद्र सिंह के नाम पर होगी स्टेट यूनिवर्सिटी की स्थापना’

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले बजट में अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर स्टेट विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। उन्होंने कहा, ‘‘अब भारत की संस्थाओं में भारत की जनता के द्वारा दिए जाने वाले कर से पलने और फलने वाली संस्थाओं और कश्मीर में कोई ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा नहीं लगा पाएगा। धारा 370 (के प्रावधान) समाप्त होना इसका प्रमाण है।’’

‘तीन तलाक की कुप्रथा पर पीएम मोदी ने किया जोरदार प्रहार’

सीएम योगी ने कहा कि सदियों से जिस तीन तलाक के दंश से महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उससे उन्हें छुटकारा दिलाया है। तीन तलाक की कुप्रथा पर जोरदार प्रहार करके प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button