कुमारस्‍वामी सरकार पर फैसला आज, बागी अभी भी अड़े, कांग्रेस को मिला मायावती का साथ

बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस-जद(एस) सरकार रहेगी या जाएगी, इस पर सोमवार को विधानसभा में फैसला होने की संभावना है। आज कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत पर वोटिंग हो सकती है। इस बीच मुख्‍यमंत्री कुमारस्वामी ने बीजेपी पर अनैतिक राजनीति से नए निम्न स्तर पर उतरने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी संविधान के सिद्धांतों को पलटना चाहती है। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने भरोसा जताया है कि यह (सोमवार) कुमारस्वामी सरकार का आखिरी दिन होगा। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने आज कर्नाटक के दो निर्दलीय विधायकों की याचिका खारिज कर दी। इन दो विधायकों ने आज ही कर्नाटक विधानसभा में विश्‍वासमत के लिए वोटिंग करवाने का आदेश दिया था। लेकिन कोर्ट ने इस बारे में कोई भी निर्देश देने से मना कर दिया।

दरअसल, गठबंधन के विधायकों के इस्तीफों के बाद एचडी कुमारस्वामी नीत सरकार ने 19 जुलाई को बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल द्वारा दी गई दो समय-सीमाओं का पालन नहीं किया था। मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी द्वारा लाये गए विश्वास प्रस्ताव पर गठबंधन सरकार के चर्चा खींचने की अब भी कोशिशें करने की खबरों और उच्चतम न्यायालय से कोई ना कोई राहत मिलने की उम्मीद के बीच कांगेस तथा जद(एस) बागी विधायकों का समर्थन वापस हासिल करने के लिए अब तक प्रयासरत हैं।

Related Articles

Back to top button