किसान नेता का दावा, दिल्ली बॉर्डर पर आतंकवाद फैला रहे हैं राकेश टिकैत

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों को प्रदर्शन लगातार जारी है। दिल्ली के अलग-अलग बार्डर पर किसान संगठनों के नेता पिछने आठ महीनों से डटे हुए हैं। इन सब के बीच भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह मुजफ्फरनगर में बड़ा दावा किया है। भानु प्रताप सिंह  ने राकेश टिकैत पर बड़ा हमला करते हुए उनपर आतंकवाद फैलाने का आरोप तक लगा दिया। ANI के मुताबित भानु ने कहा कि राकेश टिकैत दिल्ली बॉर्डर पर आतंकवाद फैला रहे हैं। उनके अंदर ईमानदारी नहीं रही, वे 100% बेईमान है। नए कृषि क़ानून बने रहने दो इसमें कोई दिक़्क़त नहीं है। हमारी मांग है कि किसान आयोग का गठन हो।

Related Articles

Back to top button