आज शाम 6 बजे जज के सामने पेश होगा शरजील इमाम, क्राइम ब्रांच करेगी ये मांग

नई दिल्ली: देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम (Sharjeel Imam) की रिमांड की अवधि आज खत्म हो गई है. शरजील को जज के सामने आज शाम 6 बजे पेश किया जाएगा. क्राइम ब्रांच उसकी पांच दिन की और हिरासत की मांग करेगी.

बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने को लेकर 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से शरजील को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. शरजील कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में राजद्रोह का मामला दर्ज किए जाने के बाद से फरार था. शरजील को एक अदालत में पेश किया गया था, जिसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया था. दिल्ली पुलिस ने शरजील के खिलाफ 25 जनवरी को मामला दर्ज किया था.16 जनवरी के एक ऑडियो क्लिप में इमाम को यह कहते हुए सुना गया, ”असम को भारत के शेष हिस्से से काटना चाहिए और सबक सिखाना चाहिए, क्योंकि वहां बंगाली हिंदुओं और मुस्लिम दोनों की हत्या की जा रही है या उन्हें निरोध केंद्रों में रखा जा रहा है. ऐसी खबर है कि उसने यह भी कहा था कि अगर वह 5 लाख लोगों को एकत्रित कर सकें, तो असम को भारत के शेष हिस्से से स्थायी रूप से अलग किया जा सकता है…अगर स्थायी रूप से नहीं तो कम से कम कुछ महीनों तक तो किया ही जा सकता है.”विवादास्पद वीडियो सामने आने के बाद देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका शरजील इमाम गिरफ्तारी से पहले पुलिस का शिकंजा कसने के बाद बिहार में अपने घर के पास स्थित एक इमामबाड़े में जाकर छिप गया था, जबकि कई राज्यों की पुलिस उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में तलाश रही थी. अंतत: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम ने उसे उसके घर के पास वाले इमामबाड़े से दबोच लिया था.

Related Articles

Back to top button