अमेरिकी जनरल का बड़ा बयान, कहा- हमारे देश के लिए सबसे बड़ा खतरा पैदा कर रहा है चीन

वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद चीन से उसके रिश्तों में जबर्दस्त उतार-चढ़ाव देखने के मिला है। अमेरिका को यह लगने लगा है कि चीन के उभार के साथ दुनिया पर उसकी पकड़ ढीली होती जाएगी। इसी बीच अमेरिका के एक शीर्ष जनरल ने कहा है कि चीन अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए लंबे समय में सबसे गंभीर खतरा पैदा करता है। जनरल का यह बयान दर्शाता है कि अमेरिका चीन की ताकत को कितनी गंभीरता से ले रहा है।

‘चीन अमेरिकी सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती’

‘आक्रामक चीन से डरे हुए हैं देश’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें पिछले सात दशकों से कायम अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के नियमों को बरकरार रखना होगा।’ मिल्ले ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि आक्रामक चीन के कारण देश भयभीत और घबराए हुए हैं और वे वहां अमेरिका को चाहते है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि चीन अमेरिका का दुश्मन नहीं है। मिल्ले ने कहा, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि वे हमारे प्रतिद्वंद्वी है। प्रतिद्वंद्वी होने का मतलब दुश्मन होना नहीं होता। सैन्य भाषा में शत्रु का अर्थ एक सक्रिय सैन्य संघर्ष से है। हमारे बीच ऐसा नहीं है।’

Related Articles

Back to top button