World’s Most Admired 2019: दुनिया के छठे सबसे प्रशंसित व्‍यक्ति बने नरेंद्र मोदी, ट्रंप और इमरान को छोड़ा पीछे

लगातार दूसरी बार सत्‍ता पर काबिज होने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि एक वैश्‍विक नेता के रूप में भी उभर रही है। यूके की प्रतिष्ठित इंटरनेट आधारित मार्केट रिसर्च और डाआ एनालिस्‍ट फर्म यूगॉव की ताजा रिपोर्ट इसी बात की तस्‍दीक करती है। नरेंद्र मोदी इस साल इस वैश्‍विक सूची में 6वें सबसे प्रशंसित नेता बनकर उभरे हैं। रेटिंग के अनुसार मोदी इस बार दो पायदान ऊपर उठे हैं। खासबात यह है कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन और पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस लिस्ट में मोदी से काफी पीछे हैं।

बता दें कि यूगॉव ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर दुनिया के सबसे प्रशंसित स्‍त्री एवं पुरुष की रेटिंग जारी करती है। प्रधानमंत्री इस सूची में सबसे अधिक रेटिंग पाने वाले भारतीय भी हैं। इस सूची में जगह बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मात्र राजनेता हैं। इस लिस्‍ट में अन्‍य तीन नाम बॉलीवुड से हैं। इसमें अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान और सलमान खान शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button