देश के नाम राष्ट्रपति का संदेश-यह राष्ट्र के नाम संकल्प पूरा करने का दिन

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम संदेश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने कहा कि यह राष्ट्र के नाम संकल्प पूरा करने का दिन है। स्वतंत्रता के लिए देश के सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने योगदान किया जो जिम्मेदारी मिली है वह हम सब मिलकर पूरा करेंगे। हमें स्वाधीनता को नया आयाम देना है।

कोविद ने कहा कि आज हम कई लक्ष्यों को पूरा करने के करीब पहुंच चुके हैं। शौचालय, बिजली, घर, गैस का लक्ष्य पूरा करने के करीब पहुंच चुके हैं। गरीबों तक सरकार की सेवा पहुंच रही है। हमें ध्यान भटकाने वाले मुद्दों में न उलझकर देश को आगे ले जाना है। करीब 30 साल बाद जब हम स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ मना रहे होंगे, उस समय हमें हमारे देश को सबसे आगे रखना है। महिलाओं को समान अवसर प्रदान करना, युवाओं को उचित शिक्षा और रोजगार मुहैया करना, बेटियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना भी स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों का पालन करना है।

Related Articles

Back to top button