ये विकसित होते भारत की भव्य तस्वीर है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे सेक्शन के दिल्ली-दौसा-लालसोट का उद्धाटन किया. मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई मंत्रियों की मौजूदगी में पीएम मोदी ने इस एक्सप्रेसवे के पहले खंड का लोकार्पण किया. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेंस के जरिये कार्यक्रम में शामिल हुए.  यात्रियों को इस एक्सप्रेस-वे पर यात्री सुविधा केंद्र, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, ट्रामा सेंटर आदि सुविधाएं भी प्राप्त होंगी. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है. इसकी कुल लंबाई 1386 किलोमीटर है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, ये राजस्थान समेत  देश की प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने वाले हैं. ये परियोजनाएं आने वाले समय में राजस्थान सहित इस पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. यह राशि 2014 में प्रावधानित राशि का पांच गुना है. इस निवेश से राजस्थान को काफी फायदा होने वाला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जब ऐसी आधुनिक सड़कें, रेलवे स्टेशन, मेट्रो और हवाई अड्डे बनते हैं, तो देश की प्रगति को गति मिलती है.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला निवेश, उससे भी अधिक निवेश को आकर्षित ककता है. बीते 9 वर्षों से केंद्र सरकार भी निरंतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत बड़ा निवेश कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा इस एक्सप्रेसवे को समर्पित करते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है. ये देश के सबसे बड़े और सबसे अधुनिक एक्सप्रेस वे में से एक है. ये विकसित होते भारत की भव्य तस्वीर है.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा अपने प्रयासों के चलते हम राष्ट्रीय स्तर पर विकास दर में दूसरे नंबर पर आए हैं.कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा मैं कुछ समय पहले इस एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव रखा था, मुझे खुशी है गडकरी जी ने मेरी बात मानी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button