पाकिस्तान को फिर सता रहा सर्जिकल स्ट्राइक का डर

Lahore:पाकिस्तान को एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक का डर सताने लगा है. हाल में पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक अब्दुल बासित ने कहा कि यहां के लोगों को लग रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमले के बाद भारत एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है, उन्होंने आगे कहा कि इसकी न के बराबर संभावना है, क्योकि भारत G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. लेकिन भारत अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ऐसा कर सकता है. इस दौरान पाक नेता अब्दुल बासित का विवादित बयान भी सामना आया.

उन्होंने पुंछ में भारतीय सेना पर हमला करने वालों की और उन्हें सही ठहराने की कोशिश की. उन्होंने आगे कहा कि जिसने भी ये किया है, चाहे वह मुजाहिदीन हो या कोई भी, उन्होंने नागरिकों को नहीं, बल्कि सेना को निशाना बनाया है. बता दें कि इस हमले में सेना के पांच जवानों की जान चली गई थी.

हमले में 5 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 20 अप्रैल को राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ से गुजरने वाले सेना के एक वाहन पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला बोल दिया था. इस हमले में 5 सैनिक शहीद हो गए थे. ये सभी सैनिक राष्ट्रीय राइफल्स के जवान थे.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button