अल कादिर ट्रस्‍ट केस में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को राहत, 23 मई तक मिली जमानत

Pakistan: लाहौर हाईकोर्ट से बुशरा बीबी को राहत मिल गई है। 23 मई तक बुशरा बीबी को जमानत मिल गई है। इसी बीच थोड़ी देर में इमरान खान की पेशी है। 9 मई को पाकिस्तान में हिंसा के मामले में इमरान खान की कोर्ट में पेशी है। उधर, इमरान का आरोप है कि उन्हें 10 साल तक जेल में डाले जाने का प्लान है। इमरान का कहना है कि उन्हें यानी शहबाज सरकार को अपने सफाए का डर है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को 23 मई तक पाकिस्तान की लाहौर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। इसी बीच पाकिस्तान से एक और बड़ी खबर है कि पाकिस्तानी संसद में चीफ जस्टिस के खिलाफ प्रस्ताव रखा गया है, जो पास हो गया है। इसी बीच इमरान खान को डर है कि उन्हें जेल भेजा जा सकता है। इमरान ने आरोप लगाया है और दावा किया है कि उन्हें 10 साल तक जेल में डालने की तैयारी है। बुशरा बीबी को भी जेल भेजना चाहती है शहबाज शरीफ सरकार। इमरान ने बताया कि इन सबके पीछे सरकार का ‘प्लान लंदन’ काम कर रहा है।

सोमवार के दिन पाकिस्तान की सियासत में फिर बड़ा बवाल मचा है।रेड जोन का गेट तोड़े जाने पर इमरान खान भड़क गए और उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर सरकार पर बहुत बड़ा आरोप लगा दिया। इमरान ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ जा रहे उपद्रवियों की सुरक्षा बलों ने मदद की और उनका रास्ता आसान बनाया। इमरान ने कहा कि सरकार संविधान के ख़िलाफ़ काम कर रही है।

इसी बीच इमरान खान अपनी पत्नी के साथ आज लाहौर हाईकोर्ट पहुंचे। दोनों को आज कोर्ट में पेश होना था। बुशरा बीबी को 23 मई तक जमानत मिल गई है। वहीं इमरान खान 6 मामलों में जमानत के लिए अर्जी दे रहे हैं। 9 मई की हिंसा के बाद दर्ज हुए हैं इमरान पर केस। इनमें इमरान, समर्थकों पर हत्या और आतंकवाद की धाराएं लगी हैं। लाहौर में कोर कमांडर के घर पर आगजनी हुई थी। लाहौर के जिन्ना हाउस को भी भीड़ ने निशाना बनाया था। रावलपिंडी में आर्मी हेडक्वार्टर में भी इमरान खान के समर्थकों ने तोड़फोड़ की थी।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button