पाकिस्तान ने भारत को 13 रन से हराया, हरमनप्रीत की टीम 124 रन पर सिमटी

पाकिस्तान ने भारत को महिला एशिया कप के 13वें मुकाबले में 13 रन से हरा दिया है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से भिड़ने से पहले कोई मैच नहीं हारी थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निदा दार के नाबाद अर्धशतक के बावजूद महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में भारत के खिलाफ छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी। इसके जवाब में भारतीय टीम 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 124 रन ही बना सकी।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ पावरप्ले का 6 ओवर का खेल भारत के नाम रहा। पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर इस दौरान 33 रन बोर्ड पर लगाए। भारत के लिए पूजा वस्त्रकर ने पहला विकेट झटका। इसके बाद छठे ओवर में दीप्ति शर्मा ने पाकिस्तान को दो झटके दिए। इसके बाद कप्तान बिस्माह मारूफ का साथ देते हुए निदा डार ने पाकिस्तान की पारी को संभाला। दोनों ने 15वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया। हालांकि, जल्द ही भारत को चौथा विकेट रेणुका ने दिलाया, जिन्होंने खतरनाक दिख रहीं बिस्माह मारूफ को आउट किया। भारत को जल्द ही पांचवीं सफलता भी मिल गई, जब पूजा वस्त्रकर ने आलिया रियाज को चलता किया। छठा विकेट आखिरी ओवर में गिरा।  पाकिस्तान के लिए निदा डार ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए 3 विकेट चटकाए। भारतीय टीम लगातार तीन मैच इस टूर्नामेंट में जीत चुकी है।

Related Articles

Back to top button