2024 T 20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ एलान, 9 जून को भारत-पाक मैच

Sports News : 2024 T 20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ एलान, 9 जून को भारत-पाक मैच

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जाने वाले 2024 टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान कर दिया है. भारतीय टीम टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में है. ग्रुप-ए में भारत के साथ पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड हैं. वहीं टूर्नामेंट का ओपनिंग यानी पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच 1 जून को खेला जाएगा.

2024 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज और यूएसए के 9 वेन्यू पर वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे, जिसमें तीन अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क सिटी, डलास और मियामी वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करेंगे.

2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. वहीं पाकिस्तान से मुकाबला 9 जून को होगा. इसके अलावा 12 जून को यूएसए और 15 जून को कनाडा से भारत के मैच होंगे.

2024 टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले वेस्टइंडीज में ही खेले जाएंगे. 26 जून को पहला सेमीफाइनल मैच गयाना में खेला जाएगा. वहीं 27 जून को दूसरा सेमीफाइनल त्रिनिदाद में होगा. टूर्नामेंट का खिताबी मैच यानी फाइनल मुकाबला 29 जून को बाराबडोस में खेला जाएगा.

2024 टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला कनाडा और यूएसए के बीच 1 जून को खेला जाएगा. वहीं वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को होगा. टूर्नामेंट में 1 से 18 जून के बीच ग्रुप स्टेज के मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 19 से 24 जून के बीच सुपर-8 के मुकाबले होंगे. फिर 26 और 27 जून को सेमीफाइनल और अंत में 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

लीग स्टेज के मैच – 1 से 18 जून तक.

सुपर 8 के मैच- 19 से 24 जून.

सेमीफाइनल मैच – 26 और 27 जून.

फाइनल मुकाबला- 29 जून.

2024 टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में भारत के मैच-

5 जून- भारत बनाम आयरलैंड
9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान
12 जून- भारत बनाम अमेरिका
15 जून- भारत बनाम कनाडा

News Source Link:

Related Articles

Back to top button