जन्मदिन पर ‘यशोभूमि’ से पीएम मोदी की हुंकार, मेट्रो की यात्रा की

New Delhi: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन है। उन्‍होंने इस मौके पर कई प्रोजेक्‍ट्स और योजनाओं की शुरुआत की। दिल्‍ली के द्वारका में बना कन्वेंशन सेंटर ‘यशोभूमि’ देश को समर्पित किया। इस सेंटर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मीटिंग, कांफ्रेंस, ट्रेड शो आदि के आयोजन के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। पीएम ने एक नए मेट्रो स्टेशन का भी उद्‌घाटन किया। चूंकि आज विश्वकर्मा जयंती भी है। इस मौके पर मोदी विश्वकर्मा योजना भी लॉन्च करेंगे। 13,000 करोड़ की लागत वाली इस योजना से पारंपरिक कामों से जुड़े कारीगरों और शिल्पकारों के 30 लाख परिवारों को मदद मिलेगी। देश-दुनिया के तमाम नेता सुबह से ही प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने के बाद मेट्रो में यात्रा की।

खरगे और राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करता हूं। वहीं, राहुल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’

Related Articles

Back to top button