DRDO ने न्यू जेनेरेशन आकाश मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने बुधवार को जमीन से आसमान में मारने वाले न्यू जेनेरेशन आकाश मिसाइल (आकाश-एनजी) का सफलतापूर्वक टेस्ट किया. आकाश मिसाइल का ओडिशा के तट से एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.

इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत और भारतीय सेना को मजबूती देने की दिशा में डीआरडीओ ने स्वदेशी फायर एंड फोरगेट मैन-पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम) का सफल परीक्षण किया. ये गाइडेड मिसाइल कम वजन वाला है.

डीआरडीओ ने अपने एक बयान में कहा कि मिसाइल को थर्मल साइट के साथ एकीकृत मानव-पोर्टेबल लांचर से लॉन्च किया गया था और लक्ष्य एक टैंक का प्रतिरूप था. मिसाइल ने डायरेक्ट अटैक मोड में टारगेट को मारा और इसे नष्ट कर दिया. इसके साथ ही डीआरडीओ ने कहा, “मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया गया. मैन-पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का पहले ही मैक्सिमम रेंज का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है.”

Related Articles

Back to top button