BJP ने ली सुप्रीम कोर्ट की शरण, प. बंगाल में हाईकोर्ट ने लगाई है रथ यात्रा पर रोक

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल में निकलने वाली रथ यात्रा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। पश्चिम बंगाल भाजपा ने अर्जी दाखिल की है। क्रिसमस व नए साल की छुट्टियों के कारण सुप्रीम कोर्ट दो जनवरी तक बंद रहेगा। इस कारण मामले की सुनवाई कब होगी, फिलहाल इस पर स्थिति साफ नहीं है। कलकत्ता हाईकोर्ट की दो जजों की पीठ ने यात्रा पर रोक लगा दी थी।
गौरतलब है कि कलकत्ता हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने पहले ट्रैफिक नियमों के पालन व कुछ अन्य शर्तों के साथ यात्रा निकालने की इजाजत दे दी थी। इसके खिलाफ राज्य सरकार ने डबल बेंच में अपील की थी। भाजपा को पश्चिम बंगाल में तीन रथ यात्राएं निकालनी थीं।
इनमें पहली 7 दिसंबर को कूचबिहार, दूसरी 9 दिसंबर को 24 परगना और तीसरी 14 दिसंबर को बीरभूमि से, लेकिन पहले पश्चिम बंगाल सरकार की मनाही और फिर हाई कोर्ट की रोक के कारण यात्रा निकल ही नहीं पाई थी। सरकार की ओर से दलील दी गई थी कि अगर यात्रा निकाली गई तो प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button