भाजपा के घोषणापत्र पर शिवसेना की प्रतिक्रिया, किया स्वागत

मुम्बई। शिवसेना ने सोमवार को भाजपा के चुनावी घोषणापत्र का स्वागत किया जबकि शरद पवार की राकांपा ने इसे ‘‘हथकंडा’’ बताया । राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने भाजपा से पूछा कि पहले 2014 में किए गए चुनावी वादों को पूरा करने का ब्यौरा दें। शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने कहा कि उनकी पार्टी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और समान नागरिक संहिता लागू करने की वकालत कर रही है। कायंदे ने कहा, ‘‘हम घोषणापत्र का स्वागत करते हैं। प्रयास होने चाहिए कि अगले कार्यकाल में राम मंदिर का निर्माण हो।’’ उनकी पार्टी केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी है। भाजपा ने घोषणापत्र में इन मुद्दों को बरकरार रखा है।

मलिक ने कहा कि भाजपा ‘‘कई वर्षों से’’ संविधान के अनुच्छेद 370, अनुच्छेद 35-ए को खत्म करने का वादा कर रही है। साथ ही वह राम मंदिर के निर्माण के वादे को भी पूरा नहीं कर पा रही है। मलिक ने कहा, ‘‘उनका घोषणापत्र जुमला है। भाजपा प्रमुख अमित शाह चुनाव के बाद फिर कह सकते हैं कि यह एक जुमला है।’’

Related Articles

Back to top button