अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने भारत आ रहे ट्रंप, यात्रा से भारत को कोई लाभ नहीं: स्वामी

भुवनेश्वर। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से भारत को कोई लाभ नहीं होगा और इसका उद्देश्य अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। दोनों नेता एक समारोह में शामिल होने के लिए शहर में थे। स्वामी ने कहा  वह हमारे नहीं, बल्कि अपने देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए आ रहे हैं। इसलिए मुझे हमारे देश के लिए कोई लाभ नहीं दिख रहा है।भाजपा सांसद ने कहा,  कुछ रक्षा समझौते हो सकते हैं। इससे भी उनके देश को फायदा मिलेगा। हम रक्षा उपकरणों के लिए भुगतान कर रहे हैं और वह इन्हें मुफ्त में नहीं दे रहे हैं। येचुरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा,  हम उनकी यात्रा से चिंतित हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति किसानों के लिए रियायतें लेने आ रहे हैं। ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button