सबरीमाला मंदिरः केरल में भड़की हिंसा, MLA के घर बम से हमला, 110 लोग गिरफ्तार

सबरीमाला के अयप्पा मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के बाद केरल में लगातार हिंसक प्रदर्शन जारी है. बीते शुक्रवार देर रात सत्ताधारी सीपीआई(एम) नेता और थलासरी विधायक एएन शमसीर समेत लेफ्ट के अन्य नेताओं के घरों में बम फेंके जाने की भी खबर है. पुलिस के मुताबिक, रात करीब सवा 10 बजे बाइक पर सवार कुछ अज्ञात लोगों ने कन्नूर जिले स्थित मडपीडिकायिल में शमसीर के आवास पर बम फेंके थे.

हमले के बाद शमसीर ने मीडिया को बताया- यह राज्य में हिंसा भड़काने की आरएसएस की साजिश है. वे राज्य में हिंसा भड़काकर यहां की शांति को भंग करना चाहते हैं. बता दें कि हमले के वक्त विधायक घर पर मौजूद नहीं थे. वह थलासरी में एक शांति कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. शमसीर के अलावा सीपीएम के पूर्व जिला सचिव पी शशि के आवास पर भी बम फेंका गया. वहीं सीपीएम कार्यकर्ता विशाक पर कन्नूर जिले के ही इरित्ति में हमला किया गया. केरल में शुक्रवार दिन में भी गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने विभिन्न स्थानों पर देसी बम और पत्थर फेंके.

Related Articles

Back to top button