PM मोदी ने कहा, हमारी सेनाओं को पाकिस्तान को धूल चटाने में हफ्ते-10 दिन से ज्यादा समय नहीं लगता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजधानी में एनसीसी कैडेट्स की रैली को संबोधित किया। मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि आज यहां जिन साथियों को पुरस्कार मिले हैं उनको बहुत-बहुत बधाई देता हूं। यूथ एक्सेंट प्रोग्राम के तहत हमारे पड़ोसी देशों से अनेक कैडेट यहां मौजूद हैं, मैं उनका अभिवादन करता हूं।

आज विश्व में हमारे देश की पहचान, युवा देश के रूप में है। देश के 65 फीसदी से ज्यादा लोग 35 वर्ष से कम उम्र के हैं। देश युवा है, इसका हमें गर्व है, लेकिन देश की सोच युवा हो, ये हमारा दायित्व होना चाहिए। जो लोग काम चलाने वाली प्रवृत्ति के होते हैं उनके लिए कल कभी नहीं आता। इस स्थिति को मेरे आज का युवा भारत, मेरे भारत का युवा, स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है।

वो छटपटा रहा है कि स्वतंत्रता के इतने साल हो गए, चीजें कब तक ऐसे ही चलती रहेंगी? वो देश बदलना चाहता है, स्थितियां बदलना चाहता है। इसलिए उसने तय किया है कि अब टाला नहीं जाएगा, अब टकराया जाएगा, निपटा जाएगा। यही है युवा सोच, यही है युवा मन, यही है युवा भारत।

Related Articles

Back to top button