India Ideas Summit LIVE: भारत अवसरों की भूमि के तौर पर उभर रहा है-PM मोदी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस थोड़ी ही देर में इंडिया आयडियाज सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर दोनों देशों के लोगों को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन का आयोजन US-India Business Council ने किया है. इस काउंसिल के 45 साल पूरे हो रहे हैं और इसी उपलक्ष्य में खास सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

इससे पहले इंडिया आयडियाज सम्मेलन (India Ideas Summit) में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने कहा है कि गलवान घाटी (Galwan Valley) में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर उन्हें गहरा दुख है. पोम्पियो ने कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी एक खतरा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन पर अपनी निर्भरता कम करेगा, विशेष तौर पर दवाओं के क्षेत्र में.  भारत के पास मौका है कि वह चीन से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को अपने यहां आकर्षित करे और चीनी कंपनियों पर अपनी निर्भरता को कम करे. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत की सुरक्षा के मसले पर हमेशा समर्थन दिया है.

क्या बोले राजदूत
वहीं भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा है कि दोनों देशों ने रणनीतिक साझीदारी को ग्लोबल रणनीतिक साझीदारी में बदला है. उन्होंने पीएम मोदी की बात का हवाला देते हुए कि ये साझीदारी 21वीं सदी के सबसे मजबूत संबंधों में है.

अमेरिकी सीनेटर ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को बताया खतरा
इस सम्मेलन में अमेरिकी सीनेटर मार्क वार्नर ने कहा है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी एक खतरा है. हम इस खतरे को 5जी के क्षेत्र में देख रहे हैं. चीन के इस खतरे में भारत और अमेरिका के लिए एक अवसर भी छुपा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय छात्र दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करते हैं. और हमें डिफेंस के क्षेत्र में अपनी सहयोग और भी ज्यादा बढ़ाना होगा.

भारतीय विदेश मंत्री ने रखे विचार
इंडिया आयडियाज सम्मेलन में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी भारत-अमेरिकी संबंधों पर विचार रखे. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर दुनिया को आकार देने के लिए साथ काम कर सकते हैं. दोनों ही देशों में बड़े एजेंडे तय करने की क्षमता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को ज्यादा बहुध्रुवीय दुनिया में काम करना सीखना होगा. हमें उन गठबंधनों से आगे जाना होगा जो आजतक चलते आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button