केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम, लटकी गिरफ्तारी की तलवार

New Delhi: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. लगातार 9 समन भेजने के बाद ईडी की टीम 10वें समन के साथ  गुरुवार शाम केजरीवाल के घर पहुंच गई है. ईडी के संयुक्त निदेशक कपिल राज भी केजरीवाल के आवास पर मौजूद हैं. PMLA की धारा 50 के तहत केजरीवाल का बयान दर्ज किया जा रहा है. इस बीच केजरीवाल के घर के बाहर धारा 144 लगा दी गई है.

केजरीवाल के घर पहुंची ईडी की टीम को जॉइंट डायरेक्टर कपिल राज लीड कर रहे हैं. केजरीवाल से उनका मोबाइल फोन ले लिया गया है. केजरीवाल से शराब घोटाले से जुड़े कई सवाल किए जा रहे हैं  केजरीवाल के घर हुई मीटिंग्स के बारे में शराब नीति से जुड़े सवाल केजरीवाल से किए जा रहे हैं. ईडी की जांच में सामने आया है कि प्रोसीड ऑफ क्राइम  के दौरान 338 करोड़ रुपए आम आदमी पार्टी तक पहुंचे. दरअसल मनीष सिसोदिया की बेल पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने 338 करोड रुपए की मनी ट्रेल अदालत के सामने रखी थी. जिसमें यह साबित हो रहा था कि आबकारी नीति के दौरान शराब माफिया से 338 करोड़ रुपए आम आदमी पार्टी तक पहुंचा. पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल है इसलिए उनसे पूछताछ करना जरूरी है।

 

Related Articles

Back to top button