भारत जोड़ो न्याय यात्रा की बंगाल में एंट्री, पूरे देश में लड़ेगा INDIA गठबंधन-राहुल गांधी

Bharat Jodo Nyay Yatra:भारत जोड़ो न्याय यात्रा की बंगाल में एंट्री, पूरे देश में लड़ेगा INDIA गठबंधन-राहुल गांधी

New Delhi:  की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पश्चिम बंगाल प्रवेश कर चुकी है. राहुल की यह यात्रा आज सुबह असम से कूच बिहार पहुंची है. राहुल गांधी के कूच बिहार पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर चौधरी ने उनका स्वागत किया. बंगाल के कूचबिहार में एंट्री करने पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल आकर खुश हूं. हम यहां आपकी बात सुनने और आपके साथ खड़े होने आए हैं.

राहुल ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस नफरत, हिंसा और अन्याय फैला रहे हैं इसलिए इंडिया गठबंधन पूरे देश में ‘अन्याय’ के खिलाफ लड़ेगा. कांग्रेस सांसद ने ये भी कहा कि हमने यात्रा में ‘न्याय’ शब्द जोड़ा इसलिए जोड़ा है क्योंकि देश भर में अन्याय व्याप्त है. बता दें कि बंगाल में राहुल गांधी के ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के एक दिन बाद शुरू हुई.

टीएमसी सुप्रीमो ने बुधवार को अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. कांग्रेस और टीएमसी दोनों इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन ममता ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका दे दिया.

Related Articles

Back to top button