22 जनवरी बन गया आस्था का महापर्व, पराक्रम दिवस पर बोले पीएम मोदी

Delhi News: 22 जनवरी बन गया आस्था का महापर्व, पराक्रम दिवस पर बोले पीएम मोदी

New Delhi: पीएम नरेंद्र मोदी ने पराक्रम दिवस के अवसर पर भारत पर्व 2024 का उद्घाटन किया। इस बाबत हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आप सभी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जन्म जयंती पर पराक्रम दिवस की बहुत-बहुत बधाई।….कल ही पूरा विश्व भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक ऐतिहासिक पड़ाव का साक्षी बना है। भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की ऊर्जा को पूरे विश्व ने अनुभव किया है।…”आज पराक्रम दिवस पर लाल किले से भारत पर्व का भी आरंभ हो रहा है। अगले 9 दिनों में भारत पर्व में गणतंत्र दिवस की झांकियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा देश की विविधता का प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा है कि 23 जनवरी को जबसे पराक्रम दिवस घोषित किया गया है, तबसे गणतंत्र दिवस का महापर्व 23 जनवरी से लेकर बापू की पुण्यतिथि 30 जनवरी तक चलता है। गणतंत्र दिवस के इस महापर्व में अब 22 जनवरी का आस्था का महापर्व भी जुड़ गया है।”

आपको बताते चलें कि कल अयोध्‍या में रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा का भव्‍य कार्यक्रम हुआ। रामलला अपने मंदिर में विराजमान हो गए। पूरा देश राममय हो गया। राम जी के आगमन पर पूरे देश ने दीप जलाकर प्रभु राम का स्‍वागत किया

Related Articles

Back to top button