लगातार 11वें दिन बढ़ी पेट्रोल की कीमतें, मुंबई में 85 के पार

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए सरकार ने फिलहाल सिर्फ आश्वासन दिया है। बुधवार को आश्वासन दिए जाने के बाद गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। गुरुवार को ज्यादातर शहरों में पेट्रोल ने 80 का आंकड़ा पार कर लिया है। मुंबई में यह 85 के पार निकल गया है।
इंडियन ऑयल कंपनी के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 77.47 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। मुंबई में यह 85.29 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में 80.12 रुपये और चेन्नई में 80.42 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
डीजल का भी यही हाल है। दिल्ली में गुरुवार को डीजल ने 68 का आंकड़ा पार कर लिया है। मुंबई में यह 72.96 रुपये पर पहुंच गया है। अन्य मेट्रो शहरों की बात करें तो कोलकाता में 71.08 रुपये और चेन्नई में 72.35 रुपये प्रति लीटर आपको चुकाने पड़ रहे हैं।
पिछले 10 दिन से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 11वें दिन भी इसकी कीमतों में उछाल देखने को मिला है।

Related Articles

Back to top button