यूक्रेन के खारकीव में एक भारतीय छात्र की मौत,विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

रूसी हमले के बीच यूक्रेन से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यूक्रेन में भारी गोलीबारी के दौरान एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने छात्र की मौत पर दुख जताया है. भारतीय छात्र की मौत पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम मारे गए छात्र के परिवार के संपर्क में हैं, हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. बताया जा रहा है कि रूस ने खारकीव में बहुत बड़ा धमाका किया है. रूस की गोलीबारी में भारतीय छात्र की जान गई है.

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का छठा दिन है. दोनों देशों के के बीच युद्ध खत्म करने के लिए पहले दौर की बैठक हो गई है. लेकिन बावजूद इसके यूक्रेन के शहरों पर रूसी सैनिकों के हमले जारी हैं. उधर, यूक्रेन की राजधानी कीव में यूक्रेनी सेना ने एक रूसी हेलीकॉप्टर को मार गिराया है. यूक्रेन की फायरिंग से 3 रूसी हेलीकॉप्टर में आग लग गई है. बता दें कि खारकीव राजधानी कीव के बाद यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. खारकीव रूस की सीमा से सिर्फ 25 मील दूर है.

Related Articles

Back to top button