मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, टूटेंगे रिकॉर्ड, एनडीआरएफ तैनात

मुंबई। मौसम विभाग ने मुंबई में 8, 9 और 10 जून के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहा जा रहा है कि इन तीन दिनों में मुंबई में भारी बारिश सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ऐहतियातन एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैनात किया गया है। मुंबई में पहले ही प्री मॉनसून बारिश जन जीवन प्रभावित कर चुकी है।
इस कारण प्रशासन पहले से ही सतर्क है। इससे पहले सोमवार को मुंबई में जमकर बारिश हुई थी। यहां 42 मिलीमीटर बारिश होने से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया था।
कोंकण और गोवा के ऊपर चक्रवात
मौसम विभाग का कहना है कि कोंकण और गोवा के ऊपर चक्रवात बनता दिख रहा है, जो महाराष्ट्र के तटों पर पहुंचेगा। इस कारण मुंबई, रत्नागिरी, दहाणु, ठाणे और सिंधुदुर्ग में भारी से बेहद भारी बारिश 8, 9, 10 जून के बीच में हो सकती है।
10-11 जून को सूरत और वलसाड में भारी बारिश
इसके अलावा 10-11 जून को सूरत और वलसाड में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा केरल, तटीय कर्नाटक में भी यह चक्रवात भारी बारिश का कारण बन सकता है। उधर, बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसकी वजह से 8 से 11 जून तक ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय में जमकर बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button