मध्यावधि चुनाव की तरफ जाने के लिए तैयार शिवसेना: सूत्र

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीज 24 अक्टूबर को घोषित हो गए थे लेकिन वहां पर सरकार नहीं बनी। जिसके बाद प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। जिसके बाद से भाजपा भी अपने संख्याबल को मजबूत करने की कोशिशों में जुच गई है। इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रदेश में अगर सरकार बनाने के लिए समर्थन नहीं मिलता है तो हम मध्यावधि चुनाव में जाने के लिए तैयार हैं।

हालांकि शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत लीलावति अस्पताल में भर्ती हैं और उन्होंने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि मध्यावधि चुनाव की तरफ नहीं जाने वाला है हमारा प्रदेश। दोनों पार्टियों के साथ बातचीत चल रही है और जल्द ही प्रदेश को एक स्थिर सरकार मिल जाएगी।

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने कहा था कि भाजपा अभी भी सरकार बनाने के लिए अनाधिकारिक माध्यमों के जरिए संपर्क कर रही है। ठाकरे ने आगे कहा था कि भाजपा हर बार हमें अलग-अलग तरह का प्रस्ताव देने की कोशिश कर रही है लेकिन हम राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की दिशा पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button