दिल्ली से पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, AK-47 सहित कई हथियार बरामद

नई दिल्ली. दीपावली से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली की लक्ष्मी नगर इलाके से एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। इस आतंकवादी का नाम मोहम्मद अशरफ उर्फ अली है, वो पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला है। पुलिस ने मोहम्मद अशरफ के पास से एक AK-47 समेत कई हथियार बरामद किए हैं। वह अली अहमद नूरी के नाम का फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवाकर दिल्ली में रह रहा था। उसने फर्जी कागजातों के सहारे भारतीय पहचान पत्र हासिल कर लिया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी आतंकी को लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क इलाके से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। वो एक फर्जी भारतीय पहचान पत्र के साथ दिल्ली में रह रहा था। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन व 60 राउंड, एक हथगोला, 50 राउंड के साथ 2 अत्याधुनिक पिस्टल जब्त की गई हैं। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और अन्य प्रावधानों के प्रासंगिक प्रावधान लगाए गए हैं। लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क में जिस जगह पर वो रह रहा था, वहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button