गोलीबारी में मारे गए नवीन के परिजनों से PM मोदी ने की बात, यूक्रेन मसले पर बुलाई अहम बैठक

युद्ध प्रभावित यूक्रेन के खारकीव शहर में आज सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने ट्वीट किया, अत्यंत दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई। मंत्रालय ने कहा कि वह छात्र के परिवार के संपर्क में है। इसने कहा, हम परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। पीएम मोदी ने गोलीबारी में मारे गए भारतीय छात्र के परिवार से बात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के खार्किव में आज सुबह गोलीबारी में मारे गए एक भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा के पिता से बात करते हुए सहानुभूति जताते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। पीएम नरेंद्र मोदी से पहले राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई ने भी नवीन के परिजनों से बात की थी और घटना पर दुख जाहिर किया था। इसके साथ ही उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि वे विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं ताकि नवीन के शव को भारत लाया जा सके और परिजन अंतिम दे पाएं।कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में मेरी बात हुई है। हम शव को बरामद करने की हर संभव कोशिश करेंगे। युद्ध क्षेत्र होने के कारण यह बहुत मुश्किल है परन्तु मैंने विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रार्थना की है कि पार्थिव शरीर को वहां से जल्द निकाला जाए। बता दें कि यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे नवीन शेखरप्पा कर्नाटक चलागेरी के रहने वाले थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने यूक्रेन के मसले पर एक बड़ी बैठक बुलाई है। कुछ ही देर में ये बैठक होने वाली है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों के परिवारों की ओर से कई सांसदों को फोन कॉल मिलने के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सांसदों से ऐसी किसी भी ‘चिंता’ को लेकर उनके कार्यालय से सीधे सम्पर्क करने और ऐसे लोगों की सूचना साझा करने को कहा है। विदेश मंत्री ने सभी सांसदों को भेजे पत्र में कहा, ‘‘ कृपया आश्चस्त रहें कि हम सभी तरह की पूछताछ और जानकारी को लेकर संज्ञान ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button