केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी बोले , मुस्लिमों के लिए स्‍वर्ग है भारत

नई दिल्ली। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा है कि धर्म निरपेक्षता और सौहार्द भारत और भारतवासियों के लिए ‘राजनीतिक फैशन’ नहीं, बल्कि ‘परफेक्ट पैशन’ (सटीक जज्बा) है। उन्होंने कहा कि इसी समावेशी संस्कार और पुख्ता प्रतिबद्धता ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को अनेकता में एकता के सूत्र में बांधकर रखा है।
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए नकवी ने कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों सहित देश के सभी नागरिकों को संवैधानिक, सामाजिक, धार्मिक अधिकार की संवैधानिक एवं नैतिक गारंटी है। उन्होंने कहा, किसी भी हालत में हमारी अनेकता में एकता की ताकत कमजोर नहीं हो सकती। हमें सतर्क और एकजुट होकर ऐसी ताकतों के दुष्प्रचार को परास्त करना है।

Related Articles

Back to top button