अमित शाह से मिले महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे और डिप्टी CM फडणवीस

महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बाद शिवसेना से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है। भाजपा ने एकनाथ शिंदे को समर्थन दिया है। भाजपा के देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री बने हैं। मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद एकनाथ शिंदे आज पहली बार दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचने के बाद एकनाथ शिंदे की मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से हुई है। इस मुलाकात के दौरान वर्तमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। सूत्रों का दावा है कि इस मुलाकात के दौरान तीनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा हुई होगी। खबर यह भी है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को सुबह मुलाकात हो सकती है।महाराष्ट्र के वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के मद्देनजर यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे। वहीं, आज ही महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। आपको बता दें कि शिवसेना के 40 विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक चुके हैं। खबर तो यह भी है कि शिवसेना के कई सांसद भी एकनाथ शिंदे गुट के साथ खड़े हो सकते हैं। यही कारण है कि आगे की रणनीति को लेकर यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। एकनाथ शिंदे लगातार हिंदुत्व को लेकर मुखर हैं। उन्होंने हिंदुत्व के एजेंडे से भटकने के लिए उद्धव ठाकरे की आलोचना भी की थी। फिलहाल एकनाथ शिंदे को भाजपा का समर्थन मिल रहा है।मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब शिंदे और उनके गुट के 15 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग संबंधी उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसेना धड़े की याचिका पर उच्चतम न्यायालय में 11 जुलाई को अहम सुनवाई होने वाली है। भाजपा के समर्थन से 30 जून को शिंदे को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी थी। उससे पहले उन्होंने ठाकरे के विरूद्ध बगावत की थी और ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार गिरा दी थी। अधिकारियों ने बताया कि शिंदे ने शाम साढे पांच बजे दिल्ली के एक सरकारी चार्टर उड़ान ली। वह शनिवार शाम को पुणे लौट आयेंगे तथा रविवार को भगवान विट्ठल मंदिर में आषाढ़ी एकादशी पूजा के लिए पंढरपुर जायेंगे।

Related Articles

Back to top button