पुतिन ने चुनाव हस्तक्षेप की जांच साथ मिलकर करने का दिया प्रस्ताव: ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि निजी बातचीत के दौरान उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने 2016 के चुनावों के दौरान हैकिंग अपराध के आरोपी रूसी खुफिया एजेंसी के 12 एजेंट के खिलाफ आरोपों की जांच में मदद का ‘‘बेहतरीन प्रस्ताव’’ दिया है। रूस के इन 12 एजेंट पर आरोप है कि उन्होंने 2016 राष्ट्रपति चुनावों के दौरान ट्रंप अभियान की मदद करने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के कम्प्यूटर हैक किये थे।फिनलैंड के हेलसिंकी में पुतिन से मुलाकात के बाद संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा , ‘‘उन्होंने 12 लोगों के मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को उनके (रूस के) जांचकर्ताओं के साथ काम करने का प्रस्ताव दिया है।’’ ट्रंप ने पुतिन के प्रस्ताव पर विस्तृत जानकारी नहीं दी लेकिन उसे ‘‘बेहतरीन प्रस्ताव’’ करार दिया।

Related Articles

Back to top button