सिडनी के एरिना स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में 20 हजार भारतीयों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. वे थोड़ी देर में सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. सिडनी के ओलंपिक पार्क में 20 हजार से ज्यादा भारतीय मूल के लोग उन्हें सुनने पहुंचे हैं. यहां सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

इससे पहले एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम मोदी के स्वागत में सिडनी में आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया.

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंचे थे. यह पीएम मोदी के तीन देशों के दौरे का आखिरी पड़ाव है. पीएम मोदी यहां ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया सरकार के मेहमान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी द्विपक्षीय वार्ता

इससे पहले मीडिया से बातचीत में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी के इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों के सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें समाज में सद्भाव और दोनों समाजों की सुरक्षा से संबंधित मुद्दे शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button