मुकदमा भी चुनाव लड़ने का मेरा रास्‍ता नहीं रोक पाएगा- डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ष 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हर हाल में हिस्सा लेने के प्रण को दोहराया है। उन्होंने कहा है कि यदि मेरे ऊपर मुकदमा भी हो गया तो भी प्रचार अभियान जारी रखूंगा। आपको बता दें कि ट्रंप कई महीने पहले से ही अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि उनके ऊपर कई तरह की जांच लंबित है, जिसमें अब मुकदमा होने का खतरा भी सताने लगा है। इसके बावजूद ट्रंप ने कह दिया है कि मुकदमा भी उनका रास्ता नहीं रोक पाएगा और वह अपने लिए चुनाव प्रचार करते रहेंगे।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने शनिवार को कहा कि यदि उनके खिलाफ मुकदमा चलता है तो भी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए उनका प्रचार अभियान जारी रहेगा। ट्रंप ने वार्षिक ‘कंजरवेटिव पॉलिटिकल एक्शन कांफ्रेंस’ में अपने संबोधन से पहले पत्रकारों से कहा, “बिल्कुल, मैं पीछे हटने के बारे में सोच भी नहीं सकता।” ट्रंप के खिलाफ 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम में हेरफेर के प्रयास को लेकर जांच की जा रही है। इसके अलावा वह गोपनीय दस्तावेजों को अपने पास रखने व अन्य मामलों को लेकर भी जांच का सामना कर रहे हैं। ट्रंप ने शनिवार रात अपने भाषण में समर्थकों से कहा कि वह दोबारा राष्ट्रपति बनने के लिए “अंतिम लड़ाई” में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, “हमने जो शुरू किया था, उसे खत्म करने जा रहे हैं। हम मिशन पूरा करने जा रहे हैं। हम इस लड़ाई का अंत जीत के साथ देखने जा रहे हैं।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button