5वीं बार राष्‍ट्रपति बनते ही पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी तीसरे विश्‍व युद्ध की चेतावनी

Putin warned Western countries .5वीं बार राष्‍ट्रपति बनते ही पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी तीसरे विश्‍व युद्ध की चेतावनी

Russia: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके हैं. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है. पुतिन ने सोमवार को पश्चिम को चेतावनी दी कि रूस और अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो सैन्य गठबंधन के बीच सीधे संघर्ष का मतलब होगा कि पृथ्वी तीसरे विश्व युद्ध से एक कदम दूर है. उन्होंने कहा कि लेकिन शायद ही कोई ऐसा परिदृश्य चाहता हो.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार यूक्रेन युद्ध ने 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से पश्चिम के साथ मॉस्को के संबंधों में सबसे गहरा संकट पैदा कर दिया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पिछले महीने कहा था कि वह भविष्य में यूक्रेन में जमीनी सैनिकों की तैनाती से इनकार नहीं कर सकते हैं. कई पश्चिमी देशों ने खुद को इससे दूर कर लिया है, जबकि अन्य, विशेष रूप से पूर्वी यूरोप में, ने समर्थन व्यक्त किया है.

पुतिन अक्सर परमाणु युद्ध के खतरों के बारे में चेतावनी देते रहे हैं. लेकिन उनका कहना है कि उन्हें कभी भी यूक्रेन में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की जरूरत महसूस नहीं हुई. रॉयटर्स द्वारा मैक्रॉन की टिप्पणियों और रूस और नाटो के बीच संघर्ष के जोखिम और संभावना के बारे में पूछे जाने पर पुतिन ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि ‘आधुनिक दुनिया में सब कुछ संभव है.

Related Articles

Back to top button