ब्रिटेन के नए PM होंगे ऋषि सुनक! बोरिस जॉनसन का स्थान लेने के लिए पेश की दावेदारी

ब्रिटेन में राजनीतिक उठापटक के बीच बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद से बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, नए नेता के चुनाव होने तक वह प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे। कंजर्वेटिव पार्टी का नेता पद छोड़ते हुए बोरिस जॉनसन काफी उदास नजर आ रहे थे। फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर बोरिस जॉनसन का उत्तराधिकारी कौन होगा? इन सबके बीच खबर यह है कि ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन का स्थान लेने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। ऋषि सुनक का नाम प्रधानमंत्री पद की रेस में बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद से ही चलने शुरू हो गए थे। एएफपी के मुताबिक सनक ने अभियान वीडियो में कहा कि चलो विश्वास बहाल करें, अर्थव्यवस्था का पुनर्निर्माण करें और देश को फिर से जोड़ें।कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद (42) न सिर्फ सरकार की अक्षमता के बारे में स्पष्ट थे, बल्कि कोविड के बाद के कठिन समय के दौरान अपने बॉस (जॉनसन) द्वारा आर्थिक नीतियों को संभालने को लेकर पैदा निराशा को लेकर भी मुखर थे। मंगलवार को सौंपे गए पत्र में उन्होंने लिखा था कि हमारा देश बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। हम दोनों एक कम-कर, उच्च-विकास वाली अर्थव्यवस्था और विश्व-स्तरीय सार्वजनिक सेवाएं चाहते हैं, लेकिन इसे केवल तभी जिम्मेदारी पूर्वक किया जा सकता है जब हम कड़ी मेहनत, त्याग और कठिन निर्णय लेने के लिए तैयार हों। उन्होंने कहा था कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि जनता उस सच्चाई को सुनने के लिए तैयार है। हमारे लोग जानते हैं कि अगर सच जरूरत से ज्यादा अच्छा है तो यह सच नहीं है। उन्हें यह जानने की जरूरत है कि एक बेहतर भविष्य की राह तो है, लेकिन यह आसान नहीं है।

Related Articles

Back to top button