IND vs PAK: बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मैच टला, अब रिजर्व-डे पर पूरा होगा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2023 में सुपर-4 का मुकाबला बारिश के कारण टाल दिया गया है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा ये मुकाबला रविवार 10 सितंबर को पूरा नहीं हो सका और अब इसे रिजर्व-डे पर यानी सोमवार 11 सितंबर को पूरा किया जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और उसकी पारी के 25वें ओवर में तेज बारिश आ गई जिसके चलते मैच रोकना पड़ा और फिर दोबारा शुरू नहीं हो सका. अब सोमवार को भारतीय पारी दोबारा 25वें ओवर से ही शुरू होगी. भारत ने 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिये थे.

कोलंबो में बारिश की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी और ऐसे में टूर्नामेंट में दूसरी बार भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रद्द होने का खतरा था. इस आशंका के कारण ही एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अजीबो-गरीब फैसला लेते हुए सुपर-4 राउंड के सिर्फ इस मैच के लिए ही रिजर्व-डे रखने का फैसला किया था. आखिर ये डर सही साबित हो गया और मैच अब रिजर्व-डे पर पूरा किया जाएगा.

पूरी कोशिशों के बाद भी फिरा पानी

मैच की शुरुआत तो बेहद खुशनुमा मौसम के साथ हुई थी. कोलंबो में अच्छी धूप खिली हुई थी और मुकाबला अपने तय वक्त, दोपहर 3 बजे, शुरू हुआ था. भारतीय टीम ने पिछली बार की तरह इस बार भी पहले बैटिंग की. कैंडी में हुए पिछले मैच में तो भारत की पारी पूरी हो गई थी लेकिन इस बार 25वें ओवर की पहली गेंद के बाद ही तेज बारिश होने लगी. आसमान से इतनी तेजी से पानी गिरना शुरू हुआ था कि ग्राउंड स्टाफ को तुरंत मैदान को पूरी तरह से कवर करने का वक्त भी नहीं मिला था. ऐसे में पिच के पास के एक हिस्से में ज्यादा पानी भर गया था.

बारिश रुकने के बाद काफी देर तक प्रेमदासा स्टेडियम के ग्राउंडस्टाफ ने मैदान को सुखाने में पूरा जोर लगा दिया, लेकिन उस गीले हिस्से के कारण मैच शुरू नहीं हो सका. अंपायरों ने 7.30 और 8बजे मैदान का निरीक्षण किया लेकिन वो हिस्सा पूरी तरह सूखा नहीं था. फिर 8.30 बजे के निरीक्षण के वक्त स्थिति ठीक लगने लगी थी और 9 बजे मैच शुरू होने की उम्मीद जगी थी लेकिन तभी तेज बारिश शुरू हो गई और ऐसे में अंपायरों ने खेल को अगले दिन वहीं से शुरू करने का फैसला किया गया.

बारिश से पहले बरसे गिल-रोहित

रिजर्व-डे के नियमों के मुताबिक, मैच को अगले दिन उसी जगह से आगे शुरू किया जाएगा, जहां पर ये रुका था. यानी भारतीय टीम 24.1 ओवर के आगे खेलना शुरू करेगी और अपनी पारी के पूरे 50 ओवर खेलेगी. टीम के लिए विराट कोहली और केएल राहुल पारी को आगे बढ़ाएंगे. राहुल 17 और कोहली 8 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों से पहले कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पिछली नाकामी से उबरते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ने मिलकर सिर्फ 16.4 ओवरों में 121 रन जोड़े. रोहित 56 रन और गिल 58 रन बनाकर आउट हुए.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427