पहले के समय में सितारे काफी मेहनत करते थे-रानी मुखर्जी

Mumbai: रानी अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए इंडस्ट्री में आई थीं और फिर उन्हें कैमरे के सामने अभिनय करने से प्यार हो गया।अब हाल ही में रानी ने OTT से अभिनेत्रियों के बढ़ते रुतबे को लेकर बात की और साथ ही पहले के सितारों को अधिक मेहनती बता दिया।

फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत के दौरान रानी ने बताया कि उनकी मां कृष्णा मुखर्जी ने चालाकी से उन्हें अभिनेत्री बनने के लिए प्रेरित किया क्योंकि वह अपने घर के लिए कमाने वाली बन सकती थीं।रानी को अभिनय का शौक नहीं था इसलिए मां ने उनसे एक फिल्म करने के बाद निर्णय लेने की बात कही। ऐसे में आमिर खान के साथ दूसरी फिल्म ‘गुलाम’ से रानी ने सफलता का स्वाद चखा तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

इस दौरान रानी ने अपनी पीढ़ी और वर्तमान पीढ़ी के अभिनेताओं के बीच बड़े अंतर के बारे में भी बात की।उन्होंने कहा, “मेरी पीढ़ी के अभिनेताओं और मुझसे पहले के अभिनेताओं को कोई विकल्प नहीं दिया गया। हम खराब नहीं थे। हमें अपने परिवार का भरण-पोषण करना था। हमारे पास अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।”अभिनेत्री ने बताया कि वे सभी अपना सर्वश्रेष्ठ देते थे और इसलिए उस वक्त प्रशंसकों ने उन्हें माफ भी किया।

सोशल मीडिया से दूर रहती हैं रानी

रानी का कहना है कि पहले के समय में सितारे काफी मेहनत करते थे और ऐसे में अगर वे किसी फिल्म में बुरे दिखते थे तो प्रशंसक उन पर हावी नहीं होते थे।अगर वे हावी होते भी थे तो उन्हें पता नहीं चलता था क्योंकि उनके पास कोई सोशल मीडिया नहीं था।हालांकि, रानी अभी भी सोशल मीडिया से दूर हैं और अपने परिवार का ध्यान रख रही हैं, लेकिन उनकी टीम उन्हें सभी जानकारी देती रहती है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button