उदयपुर में हत्याकांड का विरोध कर रहे लोगों पर पत्थरबाजी, हंगामे के बीच भारी पुलिस बल तैनात

उदयपुर हत्याकांड को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। यहां हिंदू संगठनों के लोगों ने हत्याकांड के विरोध में भारी संख्या में सड़कों पर उतरकर विरोध जताया है। लोगों का मार्च करते हुए कलेक्टोरेट पर जाने का प्रोग्राम है। इसी बीच एक बड़ी खबर आई है कि उदयपुर में दिल्ली गेट चौराहे पर समुदाय विशेष की दुकानों से पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि प्रोटेस्ट कर रहे लोगों पर पत्थर चलाए गए हैं। इस पथराव के बाद हंगामा हो गया है। स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

गौरतलब है कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या से पूरे देश में उबाल है। हत्यारों ने पूरी वारदात का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इस घटना के बाद राजस्थान में तनाव का माहौल है। राज्य में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा भी निलंबित की गई, इस पूरे मसले की जांच की कमान राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने अपने हाथ में ले ली है। पुलिस हालात को कंट्रोल करने में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button