UP में कोरोना संकट : नोएडा में कोरोना के 2 नए मामले, कुल संख्या 102 तक पहुंची

गौतमबुद्धनगर। नोएडा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को कोरोना के दो नये मामले सामने आए। नोएडा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 102 तक पहुंच गई है। आधिकारिक सूचना के मुताबिक, नोएडा में जो दो नये मामले सामने आये है, उसमें एक सेक्टर 8 का है तो वहीं दूसरा मामला सी ब्लॉक सेक्टर 19 का है।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या नोएडा में कुल 102 हो गई है। अब तक 43 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। 59 कोरोना से संक्रमित मरीजों का नोएडा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
नोएडा के शारदा अस्पताल में कुल 27 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं ग्रेटर नोएडा के जिम्स में 15 मरीजों का इलाज चल रहा है। चाइल्ड पीजीआई में 14 कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है साथ ही 3 मरीजों को दिल्ली में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button