सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगे आनंद मोहन की रिहाई से संबंधित दस्तावेज

Bihar: पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई।इस दौरान बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के नोटिस का जवाब देने के लिए वक्त मांगा। कोर्ट ने सरकार को 1 अगस्त तक जवाब देने की मोहलत दी है।कोर्ट ने वो कागजात भी पेश करने को कहा है, जिनके आधार पर आनंद की रिहाई की गई।मामले में अगली सुनवाई अब 8 अगस्त को होगी।

आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ दायर की गई है याचिका

बता दें कि आनंद को गोपालगंज के जिला अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। बिहार सरकार ने कानून में फेरबदल कर पिछले महीने उन्हें जेल से रिहा कर दिया था।इसके खिलाफ कृष्णैया की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।8 मई को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेके माहेश्वरी ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए बिहार सरकार और आनंद को नोटिस जारी किया था।

Related Articles

Back to top button