राजस्थान: गैंगरेप के आरोप में कांग्रेस विधायक का बेटा गिरफ्तार


Alwar: अलवर के राजगढ़ से कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा (Congress MLA Joharilal Meena) के बेटे दीपक उर्फ दिलीप मीणा(Dilip Meena) को सोमवार को दौसा पुलिस ने गैंगरेप (Gang Rape) के मामले में गिरफ्तार कर लिया. बाद में आरोपी दिलीप को पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए हैं. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने पूर्व में स्थानीय कोर्ट के साथ ही राजस्थान हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिकाएं लगाई थी लेकिन वे खारिज हो चुकी हैं. उसके बाद आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी भी लगा रखी है. गैंगरेप के इस मामले के दो आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.

महुआ पुलिस उपाधीक्षक ब्रजेश कुमार के मुताबिक 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने मार्च 2022 में दौसा के मंडावर थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था. अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि मंडावर थाना इलाके के समलेटी होटल में विवेक शर्मा, दीपक मीणा और नरेश समलेटी ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के इस मामले में विधायक के बेटे का नाम सामने आने के बाद जयपुर से दिल्ली तक सियासत गरमा गई थी.

पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी विवेक शर्मा और नेतराम समलेटी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं विधायक पुत्र दीपक उर्फ दिलीप मीणा को आरोपी नहीं मानते हुए न्यायालय में चार्जशीट पेश कर दी थी. इसके बाद दौसा की पोक्सो कोर्ट में परिवादी के वकील ने सीआरपीसी की धारा 190 के तहत आरोपी दीपक मीणा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का का प्रार्थना पत्र पेश किया. उसके बाद न्यायालय ने विधायक के बेटे दीपक मीणा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button