नामांकन के आखिरी दिन, पर्चा भरने से पहले हूडा ने रोहतक में किया हवन

हरियाणा में चुनावी दंगल की शुरुआत हो चुकी है। 90 सदस्‍यों वाली विधानसभा के लिए आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। आंतरिक कलह के बीच कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर उम्‍मीदवार घोषित कर दिए हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता भूपिंदर सिंह हूडा आज रोहतक की गढ़ी सांपला-किलोई सीट से नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार सुबह हूडा ने रोहतक में अपने परिवार के साथ हवन किया।

बता दें टिकट बंटवारे में हूडा का दबदबा साफ दिखाई दिया है। हूडा अपने खेमे के करीब 60 नेताओं को टिकट दिलवाने में कामयाब रहे हैं। जिसके चलते हरियाणा कांग्रेस अध्‍यक्ष अशोक तंवर ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए बनी विभिन्न समितियों से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले तंवर दिल्‍ली में सोनिया गांधी के बंगले के बाहर प्रदर्शन भी कर चुके हैं। अब देखना होगा कि पहले से ही भाजपा के सामने कमजोर दिख रही कांग्रेस आपसी मनमुटाव के साथ कितनी चुनौती पेश कर पाती है।

Related Articles

Back to top button