दिल्ली: पीरागढ़ी में बैटरी की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाके से गिरा बिल्डिंग का हिस्सा, 35 गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में  गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैक्ट्री बैटरी की है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां पहुंच गई हैं और रात एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दमकलकर्मी भी वहां फंसे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जोरदार धमाके के चलते फैक्ट्री की बिल्डिंग का एक हिस्सा भी धराशायी हो चुका है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आग ओकाया बैटरी की फैक्ट्री में लगी है। फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना सुबह 04:23  पर मिली थी। फायर ब्रिगेड के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य में लगी हुई है।इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीरागढ़ी में आग लगने की सूचना मिलने के बाद ट्वीट किया है। केजरीवाल ने कहा, ‘आग लगने की खबर सुनकर दुख हुआ। मैं हालात पर नजर रखे हुए हूं। दमकल कर्मी अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस आग में फंसे हुए लोगों की सुरक्षा की कामना करता हूं।’

Related Articles

Back to top button