अमित शाह बोले, देश में आर्थिक गतिविधियां और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

लखनऊ । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) ने कहा है कि पिछली सरकारों में देश को सबसे बड़ा प्रदेश, सबसे ज्यादा संसाधनों वाला प्रदेश, सबसे ज्यादा पानी की उपलब्धता वाला प्रदेश बुरी तरह से बिखरा पड़ा था। यह बात अमित शाह ने रविवार को यहां गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 (ground breaking ceremony-2 ) काे संबोधित करते हुए कही।
गृहमंत्री शाह ने कहा कि 2017 में जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का मौका दिया और योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश में ढेर सारे परिवर्तन हुए..औद्योगिक क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में कई काम हुए हैं, लेकिन एक जिला-एक उत्पाद की योजना सबसे बेहतर योजनाओं में से एक है।
अमित शाह ने कहा कि सिर्फ 5 साल के अंदर हम विश्व बैंक की तालिका में 142वें स्थान से 77वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं बिजली उत्पादन में हम 99वें स्थान पर थे, लेकिन अब 26वें स्थान पर आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button